वाराणसी :- मारवाड़ी युवक समिति, शिवपुर द्वारा सांस्कृतिक सावन मेले का आयोजन 23 जुलाई रविवार कों शिवपुर थाने के निकट मारवाड़ी धर्मशाला पर किया गया जिसमे मारवाड़ी समाज की महिलाओ द्वारा विभिन्न स्टाल जैसे हैण्डमेड राखी, कुर्तिया, बेड्सीट, गिफ्ट आइटम, ज्वेलरी, स्वादिष्ट व्यंजनों आदि के पच्चीस से जयादा स्टाल लगाये गये |
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डा. पुष्पा सिह (सीनियर कंसल्टेंट एस.एस.पीजी वाराणसी ) ने किया उन्होने महिलाओं को स्वालम्बन बनने व ज्यादा से ज्यादा अपनी प्रतिभा को समाज के सामने लाने के लिये प्रोत्साहित किया संस्था ने समाज की वरिष्ठ सदस्या गीता देवी अग्रवालजी व विशिष्ठ अतिथि रश्मि डिडवानिया को दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रमोद गाड़ोदिया, मंत्री श्रवण कुमार पोदार, संजय कुमार अग्रवाल, राकेश जालान, कुणाल अग्रवाल, गौरव जालान, कृष्ण कुमार अग्रवाल, रविंद्र जालान उपस्थित रहे |
कार्यक्रम का संयोजन संगीता अग्रवाल, तनु जालान, कविता सराफ, प्रियंका अग्रवाल ने किया व संचालन शरद जालान ने किया ||