वाराणसी :- मैं रिया यादव पत्नी विकास यादव व मेरी सास तथा सम्मानित अधिवक्तागण के द्वारा मेरे मंगला गौरी स्थित मेरे आवास पर एक पत्रकार वार्ता रखी गयी जिसका उद्देश्य आप सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं कों अवगत करना है की वाराणसी शहर के अन्दर एक तथाकथित महिला अपराजिता उपाध्याय जो एक अपराधी किस्म की महिला है जिसके ऊपर वाराणसी क्षेत्र के विभिन्न थानों में आपराधिक मुदमा दर्ज है |

यह महिला शहर के भोले भाले व्यापारियों ,नौजवानों व पारिवारिक शादीशुदा लोगो कों चिन्हित कर अपने प्रेम जाल में फंसाकर धन उगाही का कार्य करती है जबकि यह महिला स्वयम शादीशुदा व बच्चों की मां होते हुए भी इस तरह के आपराधिक कृत्य करती है जबकि इस महिला के ऊपर लूट डकैती हत्या का प्रयास चोरी जान से मारने की धमकी तथा संभ्रान्त परिवारों में घुसकर धमकी देना मारपीट करना और धनउगाही का कार्य करती है जिसके कारण सन 2016 में वाराणसी के चेतगंज थाना में हनी ट्रैप व हत्या के प्रयास में कई महीनों तक जेल में भी रह चुकी है तथा गैर जनपद में भी इसके खिलाफ मुकदमे दर्ज है इसी क्रम में इस महिला द्वारा मेरे पति विकास यादव कों गलत व मनगढ़ंत आरोप लगाकर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट कों प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी जांच माननीय पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट के द्वारा करायी जा रही है जिसमें मेरे पति विकास यादव कों पुलिस आयुक्त के द्वारा बुलाकर बयान लिया गया साथ सीडीआर भी निकलवाया गया | जिसके बावजूद वाराणसी पुलिस के द्वारा उक्त महिला के ऊपर अब तक कार्यवाही ना करने से मेरे पति कों लगातार उक्त महिला के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है एवं महिला के द्वारा जबरन बीस लाख रुपया की मांग की जा रही है और ना देने पर अंजाम भुघतने की धमकी दी जा रही है जबकि उक्त महिला जिसका नाम अपराजिता उपाध्याय पुत्री राजेश उपाध्याय के ऊपर वाराणसी जनपद के विभिन्न थानों पर मुकदमा पंजीकृत है जिसका विवरण निम्न प्रकार है –

1- मुकदमा संख्या 99/2016 अंतर्गत धारा 147, 323, 452, 342, 504, 506,आईपीसी थाना कैण्ट वाराणसी ||

2- मुकदमा अपराध संख्या 100/ 2016 अंतर्गत धारा 394, 307, 323 आईपीसी थाना चेतगंज वाराणसी ||

3- मुकदमा अपराध संख्या 85/ 219 अंतर्गत धारा 386,506, आईपीसी थाना लक्सा वाराणसी ||

तथा इसके अतिरिक्त अपराजिता उपाध्याय तथा इसके पति अभिषेक सिंह के विरुद्ध गैर जनपद में भी मुकदमा दर्ज है जिसमें की उक्त महिला जेल भी जा चुकी है | आप सभी मीडिया बंधुओं के माध्यम से मैं वाराणसी प्रशासन से गुहार लगाती हूँ की यदि उक्त महिला पा कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा |

अतः वाराणसी प्रशासन से मेरी गुहार है की तथाकथित महिला अपराजिता उपाध्याय के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करें जिससे मेरा पूरा परिवार सुरक्षित रहे ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *