शहरी सीएचसी चौकाघाट में लगेगा पुरुष नसबंदी मेगा शिविर
शिविर को सफल बनाए जाने के लिए चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को दी ज़िम्मेदारी
31 जुलाई तक मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा
वाराणसी, 26 जुलाई 2023 – विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत आज (गुरुवार) को जनपद में मेगा महिला और पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर नगर व ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य एवं सरकारी चिकित्सालयों सहित 11 स्वास्थ्य इकाइयों पर लगाए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी।
सीएमओ ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम को बढ़ावा देने और जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को गति देने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 24 जून से संचालित किया जा रहा है। इसका पहला चरण दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा 10 जुलाई तक चलाया गया जिसमें लक्षित लाभार्थियों और समुदाय को जागरूक किया गया। दूसरा चरण सेवा प्रदायगी पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक संचालित किया गया लेकिन इसको गति देने के लिए अब यह चरण 31 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। इस चरण में योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के स्थायी साधन (महिला व पुरुष नसबंदी) और अस्थायी साधन (अंतरा, छाया, कॉपर-टी, कंडोम आदि) उपलब्ध कराये जा रहे हैं। स्थायी साधन के लिए 11 जुलाई से प्रतिदिन नियत सेवा दिवस (फिक्स सर्विस डे) का आयोजन सरकारी चिकित्सा इकाइयों में किया जा रहा है। सीएमओ ने मेगा शिविर को सफल बनाए जाने के लिए चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को ज़िम्मेदारी दी हैं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक लाभार्थियों की सूची तैयार कर उनका फॉलो अप करते रहेंगे। परिवार नियोजन परामर्शदाता व स्टाफ नर्स लाभार्थियों का पंजीकरण और परामर्श देंगे। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक और फार्मासिस्ट ऑपरेशन थियेटर और लैब की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एंबुलेंस व्यवस्था का प्रबंधन देखेंगे। नियत सेवा दिवस की व्यवस्था के लिए ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
सम्पूर्ण चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चिकिसा इकाई के अधीक्षक और प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को नसबंदी की सेवा दिलाने के लिए कहा गया है। सीएमओ ने निर्देशित किया सभी सर्जन समय का विशेष रूप से ध्यान रखें, जिससे समय से सेवा देना सुनिश्चित कराया जा सके। साथ ही लाभार्थियों से भी अपील की है कि वह समयानुसार स्वास्थ्य इकाइयों पर पहुंचे और अपनी बारी का इंतजार करते हुये धैर्य रखें।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि गुरुवार को मेगा नसबंदी शिविर का आयोजन 11 स्वास्थ्य इकाइयों पर किया जाएगा। पुरुष नसबंदी शिविर शहरी सीएचसी चौकाघाट में आयोजित किया जाएगा। महिला नसबंदी शिविर, शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड, चौकाघाट, पीएचसी हरहुआ, सेवापुरी, बड़ागांव, पिंडरा, सीएचसी अराजीलाइन, नरपतपुर (चिरईगांव), चोलापुर, मिसिरपुर (काशी विद्यापीठ) और जिला महिला चिकित्सालय में लगाए जाएंगे। शिविर के लिए आठ सर्जन तैनात किए गए हैं जो अलग-अलग स्वास्थ्य इकाइयों पर अपने सेवाएं देंगे। यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ और पीएसआई इंडिया के शहरी समन्वयक से तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है।