समीक्षा बैठक में समाज कल्याण, दिव्यांगजन, प्रोबेशन, लोकनिर्माण, पशुपालन, जलनिगम तथा पर्यटन विभाग की समीक्षा की गयी

शासन स्तर पर लंबित परियोजनाओं के संबंध में संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया

जलनिगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सीवरेज तथा पेयजल हेतु एजेंसी का चयन न होने पर नाराजगी जाहिर की गयी

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा कैम्प कार्यालय पर वाराणसी शहर में गतिमान तथा प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें उन्होंने संबंधित विभागों से प्रोजेक्ट्स की वर्तमान स्थिति, बजट आवंटन तथा उनकी प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों से परियोजनाओं को ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने शासन स्तर पर लंबित परियोजनाओं के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।
   बैठक में समाज-कल्याण तथा दिव्यांगजन विभाग द्वारा रामनगर में सीआरसी(कंपोजिट रीजनल सेंटर)
के प्रस्तावित मॉडल, पर्यटन विभाग द्वारा सारनाथ में प्रस्तावित लाइट एंड साउंड शो तथा सारंग महादेव मंदिर के प्रस्तावित मॉडल, पशुपालन विभाग द्वारा गोवर्धन योजना के संबंध में जानकारी दी गयी। मंडलायुक्त द्वारा पर्यटन विभाग को प्रस्तावित परियोजनाओं के संबंध में जल्द से जल्द कार्यदायी संस्था नामित करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जलनिगम द्वारा उन ग्रामीण क्षेत्रों जिनको अब शहर में लिया गया है उक्त के संबंध में सीवरेज तथा पेयजल हेतु सर्वे के लिए अब तक एजेंसी का चयन नहीं होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने सभी को अपने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए जल्द ही पुनः समीक्षा करने को कहा गया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *