वाराणसी। अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद द्वारा कमिश्नरी सभागार में उद्यमी बंधुओं के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें उन्होंने बनारस में उद्योग को बढ़ावा देने में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उद्योगपति आर के चौधरी द्वारा उद्योगों को स्थापित करने में आने वाली दिक्कतों को सचिव के समक्ष रखा गया जिसमें उन्होंने भूखंडों के आवंटन, बिजली की कम आपूर्ति, औद्योगिक क्षेत्रों तक सड़कों की पर्याप्त पहुंच सुनिश्चित करने तथा व्यापारियों को उद्योग स्थापित करने के बाद इंसेंटिव नहीं मिलने की बात भी कही। उन्होंने यूपीसीडा के कार्यालय को करखियाव शिफ्ट करने पर व्यापारियों को हो रही दिक्कतों को भी सचिव के समक्ष रखा। चाँदपुर परिक्षेत्र में माइक्रोइंडस्ट्री स्थापित करने में फायर, ग्राउंड वाटर के संबंध में एनओसी प्राप्त करने में आने वाली दिक्कतों को सचिव के समक्ष रखा गया। ईंट उद्योग के कमलाकांत पांडेय द्वारा कोयले की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया जिसपर सचिव द्वारा बताया गया कि इस संबंध में कोल इंडिया से बात हुई है जल्द ही कोयले की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी। बैठक में उद्योग बंधुओं द्वारा यूपीसीडा में ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत कराने में आने वाली दिक्कतों को भी सचिव के समक्ष रखा गया।
  अपर मुख्य सचिव द्वारा उद्योग बंधुओं से 21-25 सितम्बर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा गया ताकि सभी को एक बाजार मिल सके। यह एक वार्षिक शो होगा जिसमें 400 अंतर्राष्ट्रीय खरीददारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। सचिव द्वारा सहारनपुर, अलीगढ़ तथा कानपुर देहात में बन रहे औद्योगिक पार्कों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही जनपद में भी ऐसे औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने हेतु उद्यमियों का आह्वान किया। उन्होंने जनपद में सरकार द्वारा दिये जा रहे सूक्ष्म उद्यमी बीमा योजना के अंतर्गत ज्यादे से ज्यादे पंजीकरण कराने को कहा।
  मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा बैठक में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु स्थापित होने वाले सब-स्टेशन तथा चिरईगाँव क्षेत्र में कोर्ट केस के चक्कर में फंसे प्लाटों के संबंध में एक मुश्त समाधान योजना लाने को कहा गया।
  बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा समेत भारी संख्या में उद्यमी शामिल थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *