वाराणसी। नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय चेतगंज सभागार में अति आवश्यक बैठक अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें नागरिक सुरक्षा वाराणसी के छः प्रखंडों के डिविजनल वार्डन गण द्वारा अपना परिचय एवं कार्यक्षेत्र की जानकारी प्रदान की गई तथा विगत में संपादित महत्वपूर्ण कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। स्वागत एवं पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्रम देकर स्वागत चीफ वार्डन केशव जालान एवं उप नियंत्रक नीरज मिश्रा द्वारा किया गया। नागरिक सुरक्षा के द्वारा संपादित महत्वपूर्ण कार्यों का प्रस्तुतीकरण उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा, नीरज मिश्रा द्वारा किया गया। जिसके उपरांत समस्त प्रखंडों के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर अपर जिलाधिकारी (नगर) का स्वागत किया गया तथा वरिष्ठ सदस्यों ने अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा द्वारा नागरिक सुरक्षा वाराणसी के समस्त डिवीजनल वार्डनगण से अपेक्षा की गई कि सक्रिय एवं नए सदस्यों की सदस्यता पर विशेष जोर दें, महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए उनकी सदस्यता पर प्राथमिकता दी जाए , अल्प सूचना पर सदस्यों द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया की जाए तथा किसी भी समस्या से अवगत कराने पर उसका निराकरण कराया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी चीफ वार्डन अविनाश अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, नीरज मिश्रा, चीफ वार्डन केशव जालान, डिप्टी चीफ वार्डन, अविनाश अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन अंकुर चड्ढा, डिविजनल वार्डन कन्हैया लाल, संजय कुमार राय, मंगल प्रसाद, वी वी सुंदर शास्त्री, निधि देव अग्रवाल, ओम प्रकाश, विनय मिश्रा, सीबी सिंह, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल होदा, विवेक कुमार तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया ।।