वाराणसी। खरीफ 2023 के अन्तर्गत "द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) " का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 28 जुलाई दिन-शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा आयुक्त सभागार में पूर्वान्ह 10.30 बजे किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ग्राम में 2 दिवसीय गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा। किसान पाठशाला के माध्यम से कृषकों को कृषि, पशुपालन, उद्यान एवम् कृषि से सम्बद्ध अन्य विभागों की योजनाओं तथा कृषि की नवीनतम् तकनीकी की जानकारी दी जायेगी। साथ ही किसान पाठशाला में कृषकों की जिज्ञासाओं एवं कृषि से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा ।।