महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आज दिन शुक्रवार दिनांक 28/07/ 2023 को ललित कला विभाग में सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने रंग-ब्रश के माध्यम से लोगों को आगाह किया कि सड़क पर सावधानी से चले,ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सिग्नल नियम का पालन करें, अन्यथा इसका परिणाम भयावह हो सकता है, अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखना हो तो ट्रैफिक नियम का पालन करना ही होगा। इस प्रतियोगिता में ललित कला विभाग के अलावा महादेव पी.जी.कॉलेज बरियासनपुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे बी. एफ. ए. चतुर्थ वर्ष की अंकिता जयसवाल, बीएफए तृतीय वर्ष के छात्र प्रेमचंद को द्वितीय पुरस्कार एवं बी. एफ. ए. द्वितीय वर्ष के विशाल कुमार मौर्या को तृतीय पुरस्कार इसके साथ ही सोनम सिंह, दीपक शर्मा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ रविंद्र गौतम उपस्थित रहे। साथ ही वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा एवं विभिन्न अध्यापक डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद, डॉक्टर सविता यादव, सुश्री शालिनी कश्यप, किशन गुप्ता दिव्यानी राय आदि लोग उपस्थित रहे ।।