28 जुलाई 2023 : शुक्रवार को डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजिय मॉक पार्लियामेंट में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने जीत का परचम लहराया। मॉक पार्लियामेंट में प्रथम पुरस्कार बेस्ट डेलिगेट सागर पांडेय, स्पेशल मेंशन पुरस्कार नामित सिंह और वर्बल मेंशन पुरस्कार मानस शुक्ला ने जीता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टीम में आशुतोष तिवारी, अभिषेक पांडेय, भावार्थ केशरी, हिमांशु मिश्रा, पीयूष पांडेय, शैलूशी सिंह, गरिमा शुक्ला, लाईबा सिद्दीकी, शिवांशु केशरी, संगम प्रजापति, अरुण यादव और गौरव शुक्ला भी शामिल रहें ।।