भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ डी पी सिंह को संस्थान के मीडिया सेल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नवगठित मीडिया सेल के अन्य सदस्यों में डॉ हिरण्मय दास, अनुराग चौरसिया, विद्यासागर एवं प्रकाश मोदनवाल शामिल हैं। संस्थान के निदेशक डॉ टी के बेहेरा ने मीडिया टीम के मनोनीत किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान विभिन्न सब्जियों की अपनी उन्नत किस्मों, पर्यावरण-सह उत्पादन तकनीकियों, प्रसंस्करित उत्पादों, सूक्ष्मजीव-आधारित बायो-इंटेंसिव प्रणालियों तथा सब्जियों के रोगों और कीटों से निदान की सूचनाओं को किसानों एवं कृषि उद्यमियों तक पहुँचाने हेतु कटिबद्ध है और नवगठित मीडिया सेल इन दायित्वों को बखूबी पूरा करेगी ।।