वाराणसी :- डालिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स रोहनियाँ, वाराणासी में दिनांक 2 अगस्त 2023, दिन बुधवार शाम लगभग 3:00 बजे संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाबा मधोक ने फीता काटकर रेडियो कक्ष का भव्य उद्घाटन किया। सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप बाबा मधोक निदेशिका श्रीमती पूजा मौक अतिरिक्त निदेशक श्री माहिर मधोक अतिरिक्त निदेशिका श्रीमती फिजा मधोक, श्रीमती अलिशा मधोक वालिया, प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर एवं प्रशासनिक अधिकारी सुश्री रितु बाधवा के

दुद्वारा संस्था के संस्थापक अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के तैलचित्र पर माल्यार्पण

तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। रेडियो कक्ष के उद्घाटन के पश्चात

संस्था के अध्यक्ष डॉ0 प्रदीप बाबा मधोक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि

शिक्षा के क्षेत्र में रेडियो की भूमिका दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। शिक्षण कार्य में रेडियो जैसे

सामग्री का विशेष महत्व है। रेडियो छात्रों को नवीनतम सूचनाएं देता है इस दृष्टि से हम सभी

ने आज रेडियो कक्ष का उद्घाटन किया।

विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने बताया कि रेडियो शिक्षा द्वारा एक और शैक्षणिक उद्देश्य पूर्ण होते हैं, तो दूसरी ओर मनोरंजन भी होता है। रेडियो की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह शिक्षा का एक सस्ता, सर्वसुलभ, स्थानीय जरूरतों के अनुकूल और बहुत सृजनात्मक माध्यम है जो विद्यार्थियों को रेडियो पाठ के लिए तैयार करता है। अतः विद्यार्थी और शिक्षक इसमें में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने बताया कि रेडियो श्रव्य माध्यम है इसमें सब कुछ ध्वनि, स्वर और शब्दों का खेल है, इससे विद्यार्थी में कल्पना शक्ति का विकास, सृजनात्मकता, खोजपरकता, प्रस्तुतीकरण की कला का विकास किया जा सकता है। कक्ष में रेडियो सैंट, बैठने का स्थान, प्रकाश वायु की उचित व्यवस्था आदि है। उद्घाटन समारोह के आयोजन से जुड़े सभी जनों का सहृदय धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *