उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आगामी 5 से 11 अगस्त तक पुलिस लाइन कमिश्नरेट, प्रयागराज में 28वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक कुश्ती क्लस्टर आयोजित होना सुनिश्चित है
उक्त प्रतियोगिता में वाराणसी के गोपाल जी सेठ का चयन आर्म रेसलिंग निर्णायक के रूप में किया गया है
श्री सेठ ने बताया कि 4 तारीख को सभी खिलाड़ियों का वजन लिया जाएगा एवं 5 तारीख को प्रतियोगिता होगी
बताते चलें इसके पूर्व गोपाल जी सेठ ने 34 वी वाहिनी पी.ए.सी. भूल्लनपुर में 14 से 17 जून तक आयोजित 48वी उत्तर प्रदेश पुलिस जूडो क्लस्टर के अंतर्गत वूशु प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया था
5 तारीख से आयोजित होने वाले कुश्ती क्लस्टर के अंतर्गत आर्म रसलिंग के अलावा कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग, बॉडीबिल्डिंग, भारोत्तोलन व पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता आयोजित है ।।