भारतीय आर्थोपेडिक एशोसियेशन के तत्वावधान में आज बरेका केंद्रीय चिकित्सालय में राष्ट्रीय अस्थि व जोड़ दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० देवेश कुमार, बताया कि प्रत्येक वर्ष 4 अगस्त को हर आयुवर्ग के व्यक्तियों के अस्थि व जोड़ों को सुदृढ करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष के थीम Each ONE Train ONE to save ONE पर Save Road Accident Victm है। दुर्घटना के कारण विश्व मे सबसे ज्यादा मृत्यु भारत में होती है अतः First Responder को Basic Life Support का प्रशिक्षण देकर काफी हद तक लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।
डा० अमित गुप्ता, अस्थि रोग विशेषज्ञ बरेका ने रोड एक्सीडेंट व्यक्ति के प्राथमिक उपचार पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। डा० विजय सिंह, वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन ने बेसिक लाईफ सपोर्ट पर तकनीकी व्याख्यान दिया तथा डा० विशाल मिश्रा, एनेस्थेटिस्ट ने सी०पी०आर० का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया। इसके अतिरिक्त भारतीय आर्थोपेडिक एसोसिएशन, वाराणसी द्वारा निर्मित वीडियो का प्रदर्शन किया गया। डा० एस०के० शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ ने सड़क दुर्घटना के रोकथाम पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बरेका चिकित्सालय के सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल व सपोर्ट स्टाफ मिलाकर 85 व्यक्ति उपस्थित होकर अपने ज्ञान व कौशल में वृद्धि किया तथा उक्त को जन मानस में प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया ।।