मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा द्वारा आज वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र स्थित डायमंड होटल के परिसर में मारवाड़ फैशन गोल्ड के नाम से एक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत से रिनाउंड ब्रांड एवं वाराणसी के बाहर से लगभग 60 स्टाल ने प्रतिभाग किया। यह मेला महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन करता है। एक ही छत के नीचे बहुत सारी चीजें उपलब्ध हो जाती हैं एवम घर से काम करने वाली महिलाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। मेले का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती पूजा दीक्षित द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुजाता बाजोरिया, सचिव दीपाली भालोटिया, कोषाध्यक्ष श्वेता खेतान एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रीति केजरीवाल, सुरुचि जालान, श्वेता अग्रवाल, सपना सराफ एवं शाखा के सदस्यों ने उपस्थित रहकर मेले के संचालन को सुचारू रूप से किया गया।
मारवाड़ी फैशन गोल्ड मेले की भव्य सफलता के लिए मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा को हार्दिक बधाई ।।