….बेटी को मिस बनारस बनती देखकर छलक उठे माता-पिता के आंसु ।
वाराणसी । मल्लिका-ए-अवध श्वेता तिवारी द्वारा लखनऊ के एक तारांकित होटल मे बीते दिनों आयोजित “सेलिब्रिटी अवार्ड नाइट एवं प्लास्टिक मुक्त भारत” कार्यक्रम में काशी की बेटी अर्पिता गुप्ता को कड़ी मेहनत के बाद मिस बनारस 2023 के खिताब से नवाजा गया। अर्पिता गुप्ता को मिस बनारस 2023 चुने जाने की जानकारी जैसे ही काशीवासियों, रिश्तेदारो, परिचितों को हुई तो उन लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया, सभी लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर एक दूसरे को बधाई-मिठाई देने लगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋतु शिवपुरी एवं एक्ट्रेस अरीना डे, मुख्य अतिथि अनिता सहगल एवम ऑर्गेनाइजर अनुपम तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया था। अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु मिस काशी बनी अर्पिता को इंट्रोडक्शन एंड टैलेंट राउंड के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋतु शिवपुरी द्वारा मिस काशी 2023 के खिताब से सम्मानित किया गया है। बताते चले कि अर्पिता गुप्ता (17 वर्ष) पुत्री विजय शंकर गुप्ता मूल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद, वाराणसी की रहने वाली है। जो अपनी माँ शैल गुप्ता, दादा शिव सहाय गुप्ता भाई युवराज गुप्ता एवं नाना- नानी की बहुत ही लाडली है। इनके पिताजी एक निजी स्कूल में कैंटीन चलाते है। एक प्रश्न के उत्तर में मिस बनारस 2023 ने बताया कि पढ़ना, खाना बनाना और नृत्य करना इनकी हावी है जो कभी नही छूटेगी। मिस बनारस चुने जाने का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और छोटे भाई युवराज गुप्ता को दिया। मध्यम परिवार में पली- बढ़ी मिस बनारस 2023 बनी अर्पिता ने बड़े ही सरल लहजे में मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब मुस्कुराकर देते हुए बताया कि उनका सपना पूरा करने में उनके माता-पिता, दादा, नाना, नानी का विशेष आशीर्वाद रहा, जिसमे उन लोगो ने उन्हें पहली मंजिल पाने में कोई कसर नही छोड़ा तभी सफलता मिली है। उन्होंने यह भी बताया की वह आगे तैयारी कर रही है कि आने वाले दिनों में वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करके अपने देश का मान-सम्मान और अधिक ऊंचा करना चाहती हैं ।।