नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह क्षेत्रीय मिडिया से बात चित में कहा कि वाराणसी के ज्ञानवापी मंदिर/मस्जिद पर मच्चि हाय तौबा से लोगो को दूर रहना चाहिये और न्याय और न्यायालय पर भरोशा रखना चाहिये
धर्म की आर में राजनीतिक रोटी सेकने वाली पार्टियां लोगो का धयान महंगाई बेरोजगारी शिक्षा और चिकित्सा से भटकाने में लगी है।
वाराणसी के ज्ञानवापी मंदिर था या मस्जिद की जांच करने का आदेश न्यायालय ने दिया है जो भी करना है माननीय न्यायालय को ही करना है।
आज देश मे शिक्षा और चिकित्सा का मंदिर की बात करने की जरूरत है।
धर्म की आर में राजनीति करने के लिये आम जनता को भरमाया जा रहा है।
इसको न्ययालय पर छोड़कर अपने पारीवार को शिक्षित और निरोग कैसे रखे उस पर बहस होनी चाहिये ।।
