विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया गया
उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाने संबंधित सभी आवेदन का निस्तारण अगले 15 दिन के अंदर अनिवार्य रूप से किया जाए-डॉ आशीष गोयल
वाराणसी। सांसद बी पी सरोज की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में विद्युत विभाग द्वारा 31 जुलाई से 06 अगस्त 2023 तक चलाये जा रहे संपर्क अभियान की समीक्षा हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन डॉ आशीष गोयल भी मौजूद रहे।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विजय राज सिंह द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा बनारस परिक्षेत्र में विद्युत वितरण की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गयी। सांसद बी पी सरोज द्वारा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बदलने तथा क्षमता वृद्धि में लगने वाले अतिरिक्त समय तथा गांव जिनका विद्युतीकरण नहीं हुआ है, उसका विद्युतीकरण करने हेतु अविलंब निर्देशित किया गया। स्टाम्प मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पहड़िया स्थित विद्युत सुरक्षा कार्यालय के संबंध में कतिपय अनियमितता की शिकायत की तथा जिलाधिकारी से कमेटी बनाकर जांच करने को कहा। उन्होंने शहर में आईपीडीएस द्वारा किये गये खराब कार्यों पर भी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मीटर रीडिंग के संबंध में लगातार निजी एजेंसी द्वारा अवांछनीय तत्वों के प्रयोग से घरों में व्याप्त भय के तरफ भी विभाग का ध्यान दिलाते हुए इस पर अविलम्ब कार्रवाई को कहा गया। मंत्री द्वारा लगातार हो रहे लोकल फॉल्ट के तरफ भी विभाग का ध्यान दिलाते हुए इस पर कार्य करने को कहा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य द्वारा विकास खंड बड़ागांव में जर्जर तार बदलने तथा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की पुस्तिका जनप्रतिनिधियों को देने हेतु अनुरोध किया। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विद्युत विभाग द्वारा शिकायतों के निस्तारण हेतु किये जा रहे प्रयासों की मुक्त कंठ प्रसंशा की गयी। पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा ट्रांसफार्मर के लोड बढ़ाते हुए की गयी क्षमता वृद्धि की प्रसंशा की तथा बसनी क्षेत्र में 33 केवीए का पावर स्टेशन लगाने हेतु विद्युत विभाग से अनुरोध किया गया। अनई पावर स्टेशन के विद्युत वितरण की समीक्षा करने को भी कहा गया। कई छूटे पुरवों में बिजली न पहुंचने तथा बास बल्ली के माध्यम से की जा रही विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था हेतु पोल लगाने को निर्देशित किया। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के प्रतिनिधि डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा लगातार हो रही विद्युत कटौती के तरफ ध्यान दिलाते हुए चोलापुर के नियार में सब स्टेशन बनाने हेतु अनुरोध किया गया। उन्होंने मीटर रीडिंग में की जा रही गड़बड़ी के तरफ भी बिजली विभाग का ध्यान दिलाया। प्रधानमंत्री कार्यालय के शिवशरण पाठक द्वारा प्रीपेड मीटर कनेक्शन बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाने को कहा गया। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ तथा श्रीमद्भागवत गीता देकर किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक शंभू कुमार द्वारा दिया गया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पूनम मौर्य, विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम समेत विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।।