सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष के अध्यक्ष एवं गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह के अगुवाई मे एवं मिशन 10000000 पौधरोपण के तहत पर्यावरण धारणी संस्थान के कैम्पस में तथा श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के मार्गदर्शन में 95 बटालियन सी आर पी एफ एव सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वधान में पर्यावरण विभाग में हुआ पौध रोपण ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार सिंह सहायक कमांडेंट 95 बटालियन थे मुख्य अतिथि महोदय ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने उद्बोधन मे कहा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण से मुक्ति पाने हेतु सभी को पौध रोपण करना होगा तभी ग्लोबल वार्मिगं से बचा जा सकता है, पर्यावरणविद अनिल कुमार सिंह सभी को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर कुशल संचालन किया।
इस कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निरीक्षक एस एन राय,प्रवीण सिंह एवं सन्तोष सिंह ने पूरी टीम के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मदन राम चौरसिया कार्यमुक्ति वन रेंजर उपस्थित रहे।