नेहरू युवा केंद्र वाराणसी द्वारा चौबेपुर क्षेत्र में आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश/ हर घर तिरंगा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें वृक्षारोपण किया गया।
मेरी माटी मेरा देश नाम का एक घड़ा बनाया गया जिसमें लोगों ने अपने हाथ से उसमें मिट्टी भी डाली। क्षेत्र के आर्मी रिटायर्ड गोपाल चौबे जी को बतौर अतिथि आमंत्रित कर बुलाया गया तथा उन्हें अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित भी किया गया। इस मौक़े पर परमहंस हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर वीर बहादुर सिंह जी भी उपस्थित रहे। तथा नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देव राम , लेखा एव कार्यक्रम सहायक सुभाष प्रजापति, सृजन चतुर्वेदी, संतोष कनौजिया, अंशु गुप्ता, प्रियांशु प्रजापति चंदन विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।।