परिषदीय विद्यालयों में ‘मेरी माटी मेरा देश’ के विभिन्न आयोजनों की धूम
वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में बच्चों तथा जनमानस मे 'मेरी माटी, मेरा देश' की अवधारणा से देश की स्वतंत्रता मे अपना योगदान तथा सब कुछ न्योछावर करने वाले वीर सपूतो और देश की प्रगति यात्रा की याद दिलाने तथा देश भावना को विकसित करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें 10 अगस्त गुरुवार को प्रभात फेरी तथा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 60000 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इसी क्रम में आज शुक्रवार 11 अगस्त को बच्चों आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय करके वीर शहीदों, नायको सपूतो को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजली दी जिसमे सभी विकास क्षेत्र से 20000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। बीएसए डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि आगामी दिवसो मे मेरी माटी मेरा देश के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने हैं। 12 अगस्त को कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन, 14 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व सध्या पर विद्यालयो में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन तथा 15 अगस्त झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन का आयोजन किया जाएगा ।।