एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर संस्थान के कैंसर रिब विशेष टीम को दे रोग एवं डॉ. सौम्यश्री क्लिनिकल ऑकोलोजिस्ट टीम डॉ. अंकिता पटेल, डॉ. गौरव गोस्वामी, डॉ. नेहा गुरा हो कुशल द्वारा लगातार एक ही दिन में 100 से ऊपर अधिकतम कैंसर रोगियों के इलाज का रेकोर्ड पनिया ऑफर स्थापित करने हेतु एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स की निर्णायक सदस्य दिव्या तिवारी ने एपेक्स हस्पिटल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में हो दिव्येदु रोय को सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र एवं पदक प्रदान किया ।

इस अवसर पर एपेक्स कैंसर संस्थान की निदेशक क्लिनिकल ऑफोलॉजिस्ट डॉ. अंकिता पटेल ने बताया कि एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन हो एसके सिंह की दूर दृष्टिता एवं समाज को कैंसर गु बनाने के उद्देश्य से पुन: एक बार फिर कैंसर के सम्पूर्ण उपचार हेतु विश्वस्तरीय आधुनिकतम रेडिएशन तकनीक को अपनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित रिहेब्लिटेशन फाटेट्स के साथ विश्व स्तरीय आधुनिकतम संयुक्त डिकंजेस्टिव थेरेपी, लेजर सेरेपी, फोटो पायमोड्यूलेशन थेरेपी क्रायो येरेपी आदि नवीनतम तकनीक वाले उपकरणों की स्थापना कर एशिया के सबसे बेहतरीन कैंसर रिच केंद्र के निर्माण में सहयोग किया । परिणाम स्वरूप भारत के कैंसर रोगियों की सेवा के लिए समर्पित उच्च स्तरीय उपकरणों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कैंसर के उपचार के दौरान या उपचार के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स जैसे हाथ-पैर में सूजन, ओरल म्यूकोसाइटिस, रोस्टोमिया, हाइपोलार लिम्फोपडेगा एवं इससे संबंधित दर्द, निगलने में कठिनाई, विकिरण जिल्ट में सूजन आदि से पीड़ित रोगियों हेतु यह थेरेपी अत्यंत कारगार एवं आरामदायक होती है ।

चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा औको ओक्यूपेशनल पैरेपी एवं फिजियो रिस्य कि पूरी टीम को बधाई बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और अवगत कराया कि ये रिकॉर्ड केवल एशिया में ही नहीं स्थापित हुआ है बल्कि इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी दर्ज कर लिया गया है। इस अवसर पर एपेक्स के निदेशिक डॉ स्वरूप पटेल, प्रो आनंद कुमार, डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह सहित एपेक्स के चिकित्सक गण एवं मेडिकल कैयर टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन एपेक्स के पीआर हेड संजीव शर्मा द्वारा किया गया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *