भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर परिसर में दिनांक 12 से 14 अगस्त 2023 तक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज दिनांक 12.08.2023 को प्रात: 10:00 बजे बरेका महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा द्वारा किया गया ।
भारत की आजादी के 75 साल की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से अपने स्थापना काल से लेकर अब तक की गौरवपूर्ण विकास गाथा को छायाचित्रों के माध्यम से दिखाया जा रहा है । इस अवसर पर अब तक आयोजित महत्वपूर्ण अवसरों पर ली गयी फाटो प्रदर्शन के साथ ही देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत किड्स ग्रुप एवं शिवांसी फिटनेस जोन द्वारा गणेश वंदना एवं उत्साह से भरा नारी सशक्तिकरण, देशभक्ति एवं श्रीराम चन्द्रभ कृपालु भज मन पर छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य् की प्रस्तुति की गयी । आयोजन के अंत में मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री विजय द्वारा महाप्रबंधक महोदय को भगवान श्रीराम की तस्वीर के साथ ही महाप्रबंधक सपत्नी तैल चीत्र स्मृति स्वरूप भेंट किया गया।
विदित हो कि 12 एवं 13 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन सायं 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या एवं दिनांक 14 अगस्त को कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्वय बरेका जन सम्पर्क अनुभाग द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री पांडा के साथ ही प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता , प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री प्रबीर कुमार साहा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस.के. श्रीवास्ततव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री बिनोद बमपाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री रणविजय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निरीक्षण श्री एम.के.सिंह के साथ ही समस्त विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सुरूचिपूर्ण संचालन शलैन्द्री एवं धन्यवाद ज्ञापन जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने दिया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *