वाराणसी आज दिनांक 12/08/2023 आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत श्री सुरेंद्र चौधरी, पुलिस उप-महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा एक वृहद बाईक रैली का आयोजन किया गया । रैली का दिशा निर्देशन श्री अनिल कुमार बॄक्ष, कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया।
इस अवसर पर एक पैदल रैली भी आर्य महिला पीजी कॉलेज चेतगंज से निकाली गई साथ ही बाईक रैली को आर्य महिला पीजी कॉलेज से श्री उमाकांत ओझा उप कमांडेंट 95 बटालियन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l रैली चेतगंज थाना होते हुए लहुराबीर जगतगंज चौकाघाट मकबूल आलम रोड पुलिस लाइन चौराहा पांडेपुर पहाड़िया होते हुए 95 बटालियन के मुख्यालय में पहुंची इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना, उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करना , लोगों के मन में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान की भावना को बलवती करना तथा काशी वासियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घर, गली, चौक , चौराहों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करना था।
इस कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार सिंह , अध्यक्ष सृजन समाजिक विकास न्यास, आर्य महिला पीजी कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य शिक्षक, शिक्षकाये, भारी संख्या में छात्राएं एवं 95 बटालियन के कमलेश यादव ,प्रवीण सिंह, संतोष सिंह,सुधीर,अलवर्ट, संतोष श्यामलाल रजनीश सुनील वर्मा राजेश कमलेश अशोक कल्पना अनिल मगरा विकास मिथिलेश कुमार यादव मुलायम हेमंत दान दीपक रोशन राजू रमेश राजेश पाल ,अनु यादव , आर वशिष्ठ आदि जवानों साथ में वाहिनी के आफिसरो ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *