वाराणसी 12 अगस्त संवाददाता :- श्री काशी अग्रवाल समाज -समाज सेवा विभाग द्वारा संचालित अग्रसेन महिला समिति द्वारा आज महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु अग्रसेन सावन मेले का आयोजन होटल हिंदुस्तान इंटरनेश्नल मलदहिया में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अंजू जयसवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती आंचल जैन द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । सावन मेले में महिलाओं द्वारा जिनमे ज्वेलरी का स्टाल साक्षी अग्रवाल राखी का स्टाल संगीता मुरारिका व कविता अग्रवाल, साड़ी का स्टाल एकता,वैशाली गुजराती ,बबिता शाह ,हिना जैन ,सीता अग्रवाल , बेडसीट, का स्टाल नीतू अग्रवाल दोहर, कुर्ती सूट, रंजना पूजा जायसवाल अनुप्रिया गुप्ता ज्वेलरी,ठाकुर जी के वस्त्र का स्टाल तूलिका अग्रवाल ,मीनाक्षी अग्रवाल ,पायल अग्रवाल आकांक्षा अग्रवाल,श्री वर्णियम और सौंदर्य और कास्मेटिक का स्टाल श्रेया ,रंजना व नेहा,आर्टफिशियल ज्वेलरी का स्टाल सुरभि गुप्ता खाकरा और नमकीन का प्रोडक्ट का स्टाल सुषमा टीकमानी घरेलू उपयोग की वस्तु ,बेकरी ,केक का उन्नति अग्रवाल सुभांगी जायसवाल,इत्यादि के स्टाल शामिल रहे
सावन मेला में
मालिनी चौधरी -संयोजिका महिला समिति
गिरधर दास अग्रवाल –मंत्री
गरिमा टकसाली- सहायक मंत्री
कार्यक्रम संयोजिका श्रुति जैन, कार्य कारणी सदस्य प्रीति अग्रवाल ,वाणी अग्रवाल, आदि लोग उपस्थित रही ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *