वाराणसी १३ अगस्त ,खत्री हितकारिणी सभा ने अपने परंपरा का अनुसरण करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दस टण्डन जी की स्मृति में एक वृहद् रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय मण्डल चिकित्सालय कबीर चौरा में संपन्न कराया । सभा के सदस्यों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया और १०० यूनिट रक्तदान किया।
सभा के संरक्षक अशोक धवन (एम एल सी )ने बताया की संस्था देशहित और मानवता को ध्यान में रखते हुए अपना सर्वोत्तम योगदान देने को तत्पर रहती है।सनातन परंपरा में दधीचि ने अपनी अस्थियां दान में दे कर सकारात्मक देवताओं को वज्र जैसा अमोघ अस्त्र दिया, ईश्वरीय संपत्ति मे रक्त भी गिना जाता है। रक्तदान ईश्वरीय तत्व को ईश्वर के निमित्त ही दिया जाता है वास्तव में यही धर्म निरपेक्षता है।भगवान ने ऐसी परंपरा बनाई है कि किसी भी धर्म जाती का व्यक्ति हो दूसरे धर्म जाती के व्यक्ति को रक्त दे उसकी जान बचाने में अपना योगदान दे सकता है।
डॉ अनुराग टण्डन ने कहा की मैं इस संस्था का अध्यक्ष रहा हूँ ये संस्था मेरी आत्मा से जुड़ी है और सेवा परमों धर्मः का अनुसरण करती है
अध्यक्ष डॉ अश्वनी टण्डन ने बताया की इस सेवा कार्य में सभा की युवा और महिला शाखा का भी महत्वपूर्ण योगदान है हम सब एक परिवार हैं और मैं एक डॉक्टर भी हूँ हमारा जीवन ही मानव सेवा के लिये समर्पित है हम भलीभाँति अवगत हैं की रक्तदान का क्या महत्व है हम संस्था को
हमेशा रक्तदान के लिए प्रेरित करते है इसलिए कि रक्त मानव शरीर का एक ऐसा कंपोनेंट है जिसे हम कृत्रिम तरीक़े से नहीं बना पाते है और न ही हम किसी जंतु या जानवर से ले सकते हैं इंसान का रक्त ही इंसान को चढ़ाया जा सकता है रक्त हमे प्रकृति द्वारा प्राप्त है और रक्तदान करना हमारा परम धर्म भी है।
संस्था के महामंत्री मुकेश कक्कड़ ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आज १८ साल के बच्चे और बच्चियों से लेकर ६५ वर्ष के सम्मानित पुरुष और महिलाओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया।
मंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक एस पी सिंह ने बताया की सरकारी अस्पताल में सभी वर्गों के व्यक्ति अपना इलाज कराने आते है और अस्पताल को रक्त की महती आवश्यकता होती है आपके रक्तदान से हम मरीज़ को जीवन दान देने में सफल हो पाते है
इस अवसर पर मुकेश कक्कड़ ,शम्मी खत्री , मुकुंद लाल टंडन , वासुदेव ओबेराये, अमित धवन , अवध बिहारी महरोत्रा गुंजन कपूर , अजीत महरोत्रा , हरीश वालिया , रोहित धवन ,राजीव खन्ना , नितिन टण्डन , शोभा कपूर , अमिता मेहरा , नमिता टण्डन , हिमांगी सेठ , आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *