शिक्षा शास्त्र विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के बी एड द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा बी एड चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु विदाई समारोह ‘रुख़्सत’ का आयोजन किया गया जिसका मुख्य आकर्षण नृत्य, संगीत कविता पाठ व फैशन शो था।
कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ वीणा वादिनी व डॉ दिनेश कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । शालिनी केशरवानी ,प्रिया तिवारी अंजनी कुमार पांडे , अंजलि सेठ ,स्वाति मिश्रा और दीपा यादव ने नृत्य की प्रस्तुति की। हरि ओम व शिव शिवम चौरसिया ने कविता की प्रस्तुति की । अर्पिता किरण, नीलू ,रामप्रकाश व श्रद्धा कमल विश्वकर्मा ने गीत की प्रस्तुति की । कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश व श्रद्धा उपाध्याय संग शालिनी यादव ने किया । इस कार्यक्रम मे कमल विश्वकर्मा , विवेक यादव आकृति यादव ,मधु पाठक शिवांगी वैष्णवी इत्यादि सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल आशीष मिश्रा एवं मिस फेयरवेल शालिनी केशरवानी को विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर विजेता घोषित किया गया।साथ ही अदीति एवं स्वाति को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम का संयोजन डॉ वीणा वादिनी एवं समन्वय डॉ दिनेश कुमार ने किया।इस कार्यक्रम की जानकारी विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ नवरतन सिंह ने दी।