वाराणसी :- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी द्वारा पूर्वांचल के समग्र औद्योगिक विकास पर चर्चा हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन रविवार को मिन्ट हाउस नदेसर स्थित होटल ताज में किया गया | संगोष्ठी में वाराणसी के अलावा पूर्वांचल के अन्य जनपदों जौनपुर, गाजीपुर ,आजमगढ़ ,मऊ ,भदोही ,मिर्जापुर ,सोनभद्र आदि से उद्यमियों ने भाग लिया समग्र औद्योगिक विकास कि इस चर्चा में बैंक विद्युत प्रदूषण अग्निशमन श्रम भविष्य निधि कर्मचारी राज्य बीमा निगम भूगर्भ जल सहित उद्योग से संबंधित लगभग सभी विभागों की उपस्थिति रही |

मुख्य अतिथि के रूप मे रविंद्र जयसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग तथा विशिष्ट अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट वाराणसी,अशोक तिवारी महापौर वाराणसी तथा उमेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मंडल की गरिमामई उपस्थिति रही |

अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संचालन आईआई ए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने किया उन्होंने आईआईए की संगठनात्मक संरचना के बारे में विस्तार से बताया संगोष्ठी की विषय स्थापना करते हुए आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी ने वाराणसी सहित पूर्वांचल के समग्र औद्योगिक विकास में शासन एवं प्रशासन की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र में आधारभूत संसाधनों का जाल बिछा रखा है |

सुदृढ़ कानून व्यवस्था के कारण देश तथा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के उद्यमियों का रुझान पूर्वांचल की ओर हुआ है पश्चिमांचल के मुकाबले पिछड़ा यह क्षेत्र अब तीव्र औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर है श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में विद्युत की कमी ना होने के बावजूद विद्युत आपूर्ति के इंफ्रास्ट्रक्चर में कमी के कारण नए उद्योग स्थापित करने अथवा स्थापित उद्योगों के विस्तारीकरण हेतु विद्युत संयोजन का संकट बना हुआ है | सरकार के थोड़े से प्रयास से इस समस्या को दूर किया जा सकता है इसी प्रकार सरकार द्वारा उद्यमियों को सुविधा दिए जाने की मंशा के बावजूद स्टांप शुल्क से छूट, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में छूट, अग्निशमन तथा प्रदूषण विभाग से एनओसी, यूपीएसआईडीसी में प्लाट हस्तांतरण एवं नक्शा पास कराना आदि की जटिल प्रक्रिया के कारण इसका लाभ उद्यमियों तक नहीं पहुंच पा रहा है इन प्रक्रिया को सरल करने से औद्योगिक विकास को पंख लग जाएंगे इस अवसर पर आईआईए के सत्र 2023 24 के पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण भी किया गया |

मुख्य अतिथि द्वारा आर के चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री राजेश भाटिया को राष्ट्रीय सचिव, दीपक बजाज को राष्ट्रीय अध्यक्ष फूड कमेटी, श्री राहुल मेहता को राष्ट्रीय अध्यक्ष टूरिज्म एंड वेलफेयर कमिटी तथा नीरज पारीक को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण कराया गया इसी क्रम में अनुपम देवा को वाराणसी डिवीजन के डिविजनल चेयरमैन तथा प्रशांत अग्रवाल को विंध्याचल तथा आजमगढ़ डिवीजन के डिविजनल चेयरमैन का मुख्य अतिथि द्वारा दायित्व ग्रहण कराया गया इसी प्रकार विशिष्ट अतिथियों द्वारा विंध्याचल डिवीजन के सचिव श्री मोहन दास अग्रवाल, वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन मनीष कटारिया सचिव गौरव गुप्ता, जौनपुर चैप्टर के चेयरमैन शत्रुघ्न मौर्य सचिव बृजेश यादव, मिर्जापुर चैप्टर के चेयरमैन मनोज खंडेलवाल सचिव अभिषेक अग्रवाल, भदोही चैप्टर के कन्वीनर वैभव बरनवाल, सोनभद्र चैप्टर के कन्वीनर प्रदीप कुमार गुप्ता तथा बलिया चैप्टर के कन्वीनर बाल कृष्ण थरड को दायित्व ग्रहण कराया गया | इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक गिरीश चंद जोशी, पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड राजेश कुमार, स्टेट बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक एसएमई राघवेंद्र कुमार सिंह, सिडबी के उप महाप्रबंधक रितेश कुमार सिंह एचडीएफसी बैंक के बालमुकुन्द ने भी अपने विचार रखे |

मुख्य अतिथि रविंद्र जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उद्योग सरकार की प्रथम प्राथमिकता है अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने हेतु एम एस एम ई का सशक्त होना अति आवश्यक है सरकार प्रदेश में एमएसएमई के उन्नयन हेतु लगातार प्रयत्नशील है तथा उद्योग संगठनों से विचार-विमर्श कर उद्योग हित में लगातार नई नीतियां बनाई जा रही है इन्हीं नीतियों के परिणामस्वरूप आज उत्तर प्रदेश उद्यम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है नीतियों के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए भी सरकार कृत संकल्प है इस हेतु आप द्वारा सुझावों का हम स्वागत करते हैं सरकार तथा उद्यमियों में लगातार संवाद से ही उद्योग संवर्धन में आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा |

विशिष्ट अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु ने अपने संबोधन में आईआईए की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन का प्रदेश में उद्योग उन्नयन हेतु सरकार के साथ सदैव ही सकारात्मक सहयोग रहता है | एसोसिएशन द्वारा दिए गए सुझावों तथा समस्याओ का निराकरण सरकार की प्राथमिकता में है उन्होंने ग्रामीण औद्योगिकीकरण पर जोर देते हुए एसोसिएशन से आवाहन किया कि सरकार की प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क योजना का लाभ लेकर उद्यमियों को आगे आकर ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग विकसित करने चाहिए | विशिष्ट अतिथि वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने उपस्थित उद्यमियों एवं व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापारी हितों के लिए नगर निगम सदैव तत्पर है व्यापारी किसी भी समस्या के समाधान के लिए कभी भी उनसे संपर्क कर सकते हैं नगर निगम के दरवाजे सदैव उनके लिए खुले हैं |

विशिष्ट अतिथि सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित उद्यमियों और व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह 24 घंटे समर्पित भाव से उनके लिए उपलब्ध है किसी भी समस्या के समाधान के लिए कभी भी संपर्क कर सकते हैं समस्याओं के निराकरण हेतु उनका सर्व संभव प्रयास रहेगा | विशिष्ट अतिथि उमेश कुमार सिंह उद्योग हित में जारी की गई सरकार की नीतियों की विस्तृत चर्चा की तथा उद्योग विकास हेतु सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में उद्यमियों व्यापारियों को बताया धन्यवाद प्रकाश नीरज पारीक द्वारा किया गया |

इस संगोष्ठी में महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, सचिव अशोक जायसवाल, पूर्वांचल निर्यातक संघ के अध्यक्ष, नवीन कपूर, इण्डो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, राजेश तिवारी, यूपी सीडीएमए के अध्यक्ष मोहम्मद सदीक, कराखियाव एग्रोपार्क के अध्यक्ष, मनोज मद्धेशिया, उद्योग व्यापार से संबंधित सभी विभागों यथा उद्योग विभाग, यूपीसीडा, श्रम विभाग, फैक्ट्री एक्ट, ईएसआईसी, भविष्य निधि, प्रदूषण विभाग, अग्निशमन विभाग, राज्य कर विभाग, विदेश व्यापार, विभाग भूगर्भ, जल विभाग के अधिकारियों ,वाराणसी के उद्यमियों ज्ञानेश्वर, अरुण अग्रवाल, आलोक भंसाली, बी एन दुबे, ए के गुप्ता, बृजेश यादव, वशिष्ठ यादव, गौरव गुप्ता, दीपक बजाज, प्रशांत अग्रवाल, नीरज पारीख, राहुल मेहता, पंकज अग्रवाल, मनीष कटारिया, उमाशंकर अग्रवाल सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों से तमाम उद्यमी उपस्थित थे ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *