जी-20 रूट के जो भी कार्य करायें जायें गुणवत्तापूर्ण हों-डीएम

सभी सम्बन्धित विभागों को मजबूत समन्वय से कार्य करने और टालू नीति छोड़ने का निर्देश दिया गया

जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज सर्किट हाउस सभागार में जी-20 से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जी-20 के रूट पर किये जाने वाले कार्यों को जी-20 के पहले पूरा होना है इसके लिए सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं नाली टूटी हो तो मरम्मत करायें चैम्बर के ढ़क्कन चेक कर लें। नाली सड़क के बीच में इण्टरलाकिंग लगा होना चाहिए,कहीं जल भराव होता हो तो निकासी करायें। विद्युत विभाग खम्भों की लाइटें,फसाड लाइटें तथा स्पाइरल लाइटें ठीक करायें। पोल पर तार लटके हुए नहीं होंने चाहिए। कहीं भी मलबा सड़क के किनारे न हो कहीं भी कूड़ा का ढेर नहीं दिखे नगर निगम इसको चेक कर ले और सफाई सुनिश्चित करायें।
उन्होंने जन सहभागिता समिति के माध्यम से सामान्य जनता में जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया गया जिससे वे अपने मकानों दुकानों की सजावट तथा आसपास साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। खम्भे टेढ़े मेढे न हों तथा साइनेज भी सीधे लगे हों, अवैध होर्डिंग न लगी हो तथा दुकानदारों द्वारा अनावश्यक साइन बोर्ड न लगाये गये हों अगर लगे हों तो हटवा दिया जाय। गमलों और वर्टिकल गार्डेन में सूखे पौधे न लगे हों। सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर सामान न रखा जाये, अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक के पश्चात् जी-20 रूट बीएचयू की ओर चौकाघाट होते हुए भ्रमण किया तथा अनेक स्थानों पर रुक कर कूड़ा, टेढ़े लगे पोल अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों की जांच कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। नान वेंडिंग ज़ोन में ठेले और गुमटियां लगी हुई देख कर उसे स्थायी रूप से हटवाने का निर्देश दिया। वरुणा पुल पर टूटे हुए T-20 को ठीक कराने का निर्देश दिया
मछली मण्डी मार्केट चौकाघाट को ठीक कराने तथा लकड़ी मण्डी के अतिक्रमण कर बने टाल की भूमि की जांच तहसील से कराने और पीडब्ल्यूडी की सड़क की सीमा में अतिक्रमण की जांच कर हटवाने का निर्देश दिया। बनारस रेलवे स्टेशन के पास मेन रोड पर जल जमाव की जगह पर रूके और नगर निगम के अधिकारियों से समधान पूछा जिस पर सक्शन मशीन से कुछ ही समय में खाली करने की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने भ्रमण के दौरान सीएचएस ब्वायज़ स्कूल में बनने वाले मतदान स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित बीएलओ से ईपी रेशियो, जेंडर रेशियो तथा नये मतदाता 18 साल पूरा करने वाले को जोड़ने हेतु मतदाता प्रतिशत के बारे में पूछे जाने पर बीएलओ द्वारा कोई जानकारी नहीं दे पाने पर उनकी ट्रेनिंग कराने का एसडीएम सदर को निर्देश दिया जब कि मौके पर एईआरओ से भी कई सवाल किये लेकिन वे उत्तर नहीं दे सके जिसपर नाराजगी भी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *