आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर बरेका में 13 से 15 अगस्त 2023 तक घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। देशभक्ति की भावना को जागृत करने एवं देश की स्वतन्त्रता के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले, देश के महान सपूतों को याद करने हेतु बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर परिसर में दिनांक 12 से 14 अगस्त 2023 तक फोटो प्रदर्शनी एवं देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। भारत की आजादी के 75 साल की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से बरेका अपने स्थापना काल से लेकर अब तक की गौरवपूर्ण विकास गाथा को छायाचित्रों के माध्यम से दिखा रहा है। इस ऐतिहासिक फोटो प्रदर्शनी को देखने बरेका एवं आस-पास के क्षेत्रों से काफी संख्या में आम जनमानस आ रहे हैं। प्रदर्शनी में लगे प्राचीनतम् फोटो एवं चलते हुए रेल इंजन को देख बाल मन फुले नहीं समा रहे हैं। प्रदर्शनी में लगे सेल्फी प्वांट पर भी अपने सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ काफी उत्सुक दिख रही है। इसके अतिरिक्त‍ देशभक्ती एवं आजादी पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री रणविजय एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय ने बरेकावासियों एवं आमजनों को दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता आंदोलन एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त करने का आग्रह किया है। बनारस रेल इंजन कारखाना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
विदित हो दिनांक 14 अगस्त को कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्वय बरेका जन सम्पर्क अनुभाग द्वारा किया जा रहा है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *