वाराणसी 18 अगस्त संवाददाता :- आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत श्री सुरेंद्र चौधरी, पुलिस उप महा – निरीक्षक के मार्गदर्शन में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा एक वृहद बाईक रैली का आयोजन किया गया । रैली की रुपरेखा श्री अनिल कुमार बॄक्ष, कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने तैयार करवाया। यह बाइक रैली जी/95 बटालियन मछोदरी पार्क से शुरू होकर काशी रेलवे स्टेशन, नामोघाट, गोलगड्डा होते हुए पुनः मछोदरी पार्क में वापस आईं। श्री सुजय कुमार यादव सहा. कमांडेंट जी/95 बटालियन ने हरी झंडी दिखाकर इस बाइक रैली को रवाना किया । इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना, उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करना , लोगों के मन में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान की भावना को बलवती करना तथा काशी वासियों को 14 से 15 अगस्त तक अपने घर, गली, चौक , चौराहों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करना था।
इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह, इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव एवं जी/95 बटालियन के समस्त जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *