आज दिनांक 14-08-2023 को “आज़ादी के अमृत महोत्सव” के तत्वावधान में एनडीआरएफ बचाव कर्मीयों के द्वारा वृहद रुप से “हर घर तिरंगा” एवं प्रभात फेरी अभियान का आयोजन वाराणसी में विभिन्न स्थानों पर किया गया।
श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, 11 एनडीआरएफ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमे क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, गोरखपुर, लखनऊ, भोपाल तथा बाढ़ संभावित क्षेत्र वाराणसी, बहराइच, लखीमपुर खीरी एवं जबलपुर में तैनाती के साथ देश भक्ति की लहर को “हर घर तिरंगा” यात्रा के द्वारा घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। आज वाराणसी मे केंद्रांचल कॉलोनी, चाँदमारी, बडालालपुर मे रहने वाले परिवार के सदस्यों और उनके बच्चों के साथ, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हुकुलगंज, मालवीय शिक्षा निकेतन स्कूल, तथा सेंट जे.पी.एस. पब्लिक स्कूल, लंका के शिक्षक एवं छात्रों के साथ “हर घर तिरंगा” एवं प्रभात फेरी अभियान का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही श्री रविंद्र जयसवाल, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश के तत्वधान में मलदहिया में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। एनडीआरएफ टीमों द्वारा “हर घर तिरंगा” एवं प्रभात फेरी के आयोजन साथ ही पौधारोपन अभियान का भी आयोजन किया जा रहा हैं। “हर घर तिरंगा” एवं प्रभात फेरी के दौरान नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, राष्ट्रीय ध्वज की विशेषताएं आदि के बारे में जागरूकता के संदेश को दिया जा रहा हैं ।।