स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नमामि गंगे ने सिद्धेश्वरी वेद विद्यालय में वेदपाठी बटुकों के साथ तिरंगा फहराया । वेदपाठी बटुकों ने हाथों में तिरंगा लेकर मां भारती की जय जयकार की । गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि आज जब हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं तब यह देखना सुखद है कि एक नए भारत का निर्माण तेजी से हो रहा । यह नया भारत आत्मविश्वास से भरा है और अपने उज्जवल भविष्य के प्रति कहीं अधिक आशावान है । इसी कारण यह भावना प्रबल हो रही है कि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होने को है। इस सपने को समय रहते और सही तरह से साकार करने के लिए यह आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य है कि हम सब भारतीय शांति और सद्भाव को सर्वाधिक महत्व दें और जितना सजग अपने अधिकारों को लेकर रहें उतना ही उन कर्तव्यों को लेकर भी सजग रहें जो एक नागरिक के रूप में वांछित है। जितना समर्पण हमें देश की एकता और अखंडता के प्रति प्रदर्शित करना होगा उतना ही बंधुत्व और सामाजिक समरसता के लिए भी । आयोजन में वेद पाठी बैठकों के साथ नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , महर्षि वेद विद्यालय के प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, श्रीमंत साईं आदि उपस्थित रहे ।।