वाराणसी 15 अगस्त संवाददाता :- चिल्ड्रेन्स एकेडेमी कमच्छा के प्रांगण में भारत के स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगाठ को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महिपाल दास गुप्ता ने ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय गान सपन्न करने के पश्चात् भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। इसके पश्चात् विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर अपने अभिभाषण में पर विद्यालय के प्रबंधक महिपाल दास गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय त्यौहार है। जिसे सभी धर्मों व जाति के लोग मनाते हैं। यह हमारे लिए सम्मान व अभिमान का दिवस है विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रागिनी तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि स्वतंत्रता विरासत में नहीं मिली है। यह हमारे (स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष व बलिदान का परिणाम है जिसके लिए उन्होंने हँसते-हंसते अपनी जान दे दी। हमारा कर्तव्य है कि इस स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए हम जाति धर्म की भावना से ऊपर उठकर अपना तन मन धन सर्वत्र न्यौछावर कर दे व देश को विकास की दिशा में अग्रसर करने का प्रयास करें। समस्त विद्यालय देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा। भारत माता की जय के नारे ने आसमान गुजाँ दिया। वास्तव में आज का दिन ही हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार है ।।