वाराणसी 16अगस्त। जैतपुरा औसानगंज स्थित विद्यालय लोटस एकेडमी ने अपना स्वतंत्रता दिवस स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया एवं ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सिद्धार्थ जायसवाल ने विद्यालय में आए अतिथियों को पिन एवं दुपट्टे पहनाकर उनका सम्मान किया।
मुख्य अतिथि शहर की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक डॉक्टर शालिनी टंडन ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करके सबको भावुक कर दिया।
उक्त अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अद्भुत प्रदर्शन दिया। इस उपलक्ष्य मे लोटस अकेडमी परिवार की ओर से परिसर के बाहर वृक्षारोपण भी किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगाकर बच्चों एवं समाज को शुद्ध पर्यावरण अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या नेहा कक्कड़ ने दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप चौरसिया, योग शिक्षक अभय कुमार यादव, पार्षद विवेक चंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे ।।