वाराणसी 17 अगस्त संवाददाता :- इनरव्हील क्लब वाराणसी शिवाय का 9वां पदग्रहण समारोह क्लब रोड स्थित होटल जेड-इन में सम्पन्न हुआ। जिसमे श्रीमती ममता कपूर अध्यक्ष तथा श्रीमती शिवानी श्रीवास्तव सचिव तथा श्रीमती ब्रजवाला सिंह जी कोषा अध्यक्ष तथा श्रीमती नंदिता मुम्ताजी पुन: आई०एस०ओ के पद की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान ए०सी मेम्बर अर्चना वाजपेयी मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना तथा
दीप प्रजवलन कर के किया गया। शिवानी श्रीवास्तव ने मोहे रंग दो लाल नामक गीत पर सुंदर भावपूर्ण कथक नृत्य से सबका मन मोह लिया। शुरुआत नवनियुक्त अध्यक्ष ममता कपूर ने, अतिथियो का स्वागत किया तथा वर्ष पर्यंत होने वाले अपने कार्य योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला। सभा का संचालन श्रीमती सरिता सिंह और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सोमा ने किया । कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से प्राथमिक विद्यालय सिकरौल को दरी, ड्रेस इत्यादि डोनेट किया गया ।
समारोह में मुख्य रूप से पुष्पासिह, सन्ध्यासिद्ध ममता सिंह, रागिनी सिंह, किरन सिंह, श्वेता सिंह, श्वेता तिवारी, रजत सिंह आदि उपस्थित रही ।।