वाराणसी :- बनारस रेल इंजन कारखाना में आज दिनांक 19 अगस्त 2023 को सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बरेका प्रशासन भवन के स्वागती कक्ष में साम्प्रंदायिक सद्भावना शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता ने जाति, सम्प्रादाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्म्क एकता और सद्भवना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार का मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्य्मों से सुलझाने की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर बरेका के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री रणविजय, मुख्य अभिकल्पि इंजीनियर/ई.एल. श्री पी.पी.राजू, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निरीक्षण श्री एम.के.सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/क्यू.एम.एस. श्री रामजन्म चौबे, उप मुख्य विपणन प्रबंधक श्री वैभव सोहाने, वरिष्ठ विधि अधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री राज कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में बरेका अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।।