वाराणसी :- यूपी कॉलेज की प्रसिद्ध लाल पेड़े की दुकान महादेव लाल पेड़ा भंडार की वरूणा पुल चौराहा स्थित तीसरी शाखा का सोमवार को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया उद्घाटन | प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हमारी तीसरी दुकान है उत्तम क्वालिटी और ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी दुकान का लक्ष्य है हमारी पहली शाखा भोजुबीर स्थित यूपी कॉलेज कैंपस में है और दूसरी शाखा सदर तहसील रोड मछली मंडी के सामने और तीसरी ग्राहकों के ध्यान को रखते हुए वरुणापुल चौराहे के पास चौरा माता मन्दिर के बगल में खोली गयी है |
उद्घाटन के समय मुख्य रूप से अभिषेक सिंह ,रघुवीर सिंह , अनुराग सिंह ,अंकित सिंह , अरविंद सिंह , प्रतिनिधि मंटू सिंह ,सूर्य प्रताप सिंह, रवी प्रताप सिंह ,विवेक सिंह, मनीष सिंह , सुमित जयसवाल , प्रशांत ,आनंद पाठक सहित इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ||