वाराणसी :- विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक की वाराणसी में स्थित शाखा अर्दली बाज़ार में वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशन धारक ग्राहकों के लिए 21अगस्त सोमवार को पेंशनर विश्राम कक्ष का उद्घाटन किया गया | पंजाब नैशनल बैंक भारत का पहला पूर्ण स्वदेशी तथा सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है जिसका उद्देश्य देश सेवा के साथ बैंकिंग है बैंक के शीर्ष प्रबंधन के द्वारा शाखाओं में ग्राहकों की बेहतर सेवा एवं वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के प्रति विशेष दायित्व की आवश्यकता का अनुभव करते हुए यह निर्णय लिया गया विश्राम कक्ष का उद्घाटन प्रबंध निदेशक अतुल गोयल एवं कार्यकारी निदेशक कल्याण कुमार के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया |

उक्त अवसर पर वाराणसी मंडल के मंडल प्रमुख राजेश कुमार के साथ अंचल कार्यालय से उप अंचल प्रबंधक रविन्द्र कुमार, मुख्य प्रबंधक रवि शर्मा, मंडल कार्यालय से अमरजीत सिंह (मुख्य प्रबंधक), सुमित लाहिड़ी (मुख्य प्रबंधक), विवेक कुमार गुप्ता (मुख्य प्रबंधक), आर.ए.एम प्रमुख अभिषेक कुमार (मुख्य प्रबंधक), शाखा प्रबंधक जैनेन्द्र कुमार वर्मा (मुख्य प्रबंधक), अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के सदस्य वृन्द तथा वरिष्ठ नागरिक व पेंशनर ग्राहक प्रतिनिधि उपस्थित हुए |

इस अवसर पर विश्राम कक्ष के उद्घाटन के साथ – साथ एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया है बैंक के तृतीय पक्ष उत्पाद सहयोगी केयर लाइफ तथा लक्ष्मी हॉस्पिटल का सहयोग भी इस कार्यक्रम को प्राप्त हुआ है | पंजाब नैशनल बैंक हमेशा अपने ग्राहकों के हितों एवं उनकी बेहतर सेवा के लिए कृतसंकल्प रहा है आज के अवसर पर विश्राम कक्ष का उद्घाटन तथा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन इसी संकल्प के तहत हमारे प्रयासों का नमूना है |

उपस्थित गणमान्य उच्च अधिकारियों द्वारा सभी ग्राहकों को संबोधित किया गया तथा आशा व्यक्त की गई कि भविष्य में पंजाब नैशनल बैंक ग्राहक सेवा के अनेक कीर्तिमान स्थापित करेगा ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *