वाराणसी । श्री जय मां दुर्गे शिक्षण संस्थान में सावन महोत्सव के उपलक्ष्य मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना अध्यक्ष सुमित्रा देवी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्य क्षेत्र के पार्षद रामगोपाल वर्मा उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता संगीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र,प्रथम, द्वितीय,एवम तृतीय, प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्राओ ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम से समाजिक उत्थान में महिलाओ को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओ को जागरूक करते हुवे ज्योति प्रजापति एवम देवेन्द्र कुमार प्रजापति ने कहा की सर्व समाज को निरन्तर इसी तरह आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे, और समाज में बेटियो को एक मिशाल कायम करने का उत्साह भरते रहेंगे नारी शक्ति को मेरा सलाम , इस प्रतियोगिता का संचालन श्री जय मां दुर्गे शिक्षण संस्थान की प्रबंधक ज्योति प्रजापति जी एवम अध्यक्ष देवेंद्र कुमार प्रजापति ने किया ।।