वाराणसी 22 अगस्त संवाददाता :-आंतरिक सुरक्षा अकादमी, सी०आर०पी०एफ०, माउंट आबू में देशभर से चयनित 49 चिकित्साधिकारियों ( 36 पुरुष एवं 13 महिला) को 29 मई, 2023 से 10 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 18 अगस्त, 2023 को आयोजित किया गया। श्री दानेश राणा ( भा०पु० से०) निदेशक / महानिरीक्षक (आंतरिक सुरक्षा अकादमी) समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह में मुख्य अतिथि के आगमन पर सलामी दी। श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, उप महानिरीक्षक (आंतरिक सुरक्षा अकादमी) ने स्वागत भाषण तथा श्री सुधासु सिंह उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) द्वारा चिकित्साधिकारियों को शपथ दिलाई गयी। सम्पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान डॉ० आदर्श कुमार सिंह को आल राउण्ड वेस्ट की ट्राफी प्रदान की गई ।
डॉ० आदर्श कुमार सिंह, सी०आर०पी०एफ० में मेडिकल आफिसर (सहायक कमाण्डेन्ट) के रूप में 10 अप्रैल, 2023 को कार्यभार ग्रहण किया गया। इनका जन्म 28 सितम्बर 1995 को हुआ है। डॉ० सिंह ने 10+2 की शिक्षा सनबीम स्कूल, वरुणा, जनपद- वाराणसी से प्राप्त की है, तत्पश्चात् नारायण मेडिकल कालेज एंव हॉस्पिटल से एम०बी०बी०एस० की डिग्री हासिल की हैं। डॉ० सिंह को नारायण मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल द्वारा नारायण यूवोत्सव 2020 में वेस्ट स्टूडेन्ट / स्पोर्ट्स मैन के रूप में पुस्कृत किया गया। डॉ० सिंह फुटवाल एवं क्रिकेट के उत्कृष्ठ खिलाड़ी भी हैं। इनके पिता जी श्री कालिका सिंह, पर्यावरण अभियन्ता थे तथा 30 सितम्बर 2022 को क्षेत्रीय कार्यालय, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वाराणसी से सेवानिवृत हुए हैं। माताजी श्रीमती अरूणिमा सिंह, गृहिणी हैं। डॉ० सिंह के बड़े भाई ई० सुमित कुमार सिंह, साफ्टवेयर इंजीनीयर हैं, जो कि वर्तमान में मेसर्स अदित्य बिरड़ा ग्रुप में कार्यरत हैं। बड़ी बहन श्रीमती स्मृति सिंह, बैंक अधिकारी हैं। हम सभी इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है कि डॉ० सिंह अपनी उपलब्धियों को माता-पिता, शुभचिंतकों तथा गुरूजनों का आशीर्वाद बताया ।।