वाराणसी 23 अगस्त संवाददाता :- चंद्रयान-3 की सफलता पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने पूरे देशवासियों को हार्दिक बधाई प्रेषित की है उन्होंने कहा है कि इस सफलता के साथ ही भारत दुनिया के अग्रणी देश की कतार में खड़ा हो गया है और यह सफलता भारत को विश्वगुरु बनने की तरफ पहला कदम है। उन्होंने कहा कि इस विश्वस्तरीय सफलता ने भारत को एक नई पहचान दी है। आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सभी विभागों और ऑफिस में चंद्रयान-3 का लाइव टेलीकास्ट हुआ और शाम के 7:00 बजे तक विश्वविद्यालय के सभी ऑफिस और विभाग खुले रहे। इस महान सफलता पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सभी शिक्षक अधिकारी छात्र और कर्मचारी अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।।