वाराणसी 25 अगस्त संवाददाता :- सम्पूर्ण भारत में नेत्रदान कार्यक्रम को जन- जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत वाराणसी में 38वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत भारत के लगभग 15 लाख एवं वाराणसी आई बैंक सोसाइटी की प्रतीक्षा सूची में पंजीकृत 1100 से अधिक दृष्टिहीनों को पुर्नज्योति प्रदान करने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से नेत्रदान जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा यह जानकारी साह हास्पिटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के सचिव डा0 सुनील साह ने दी |
डा. साह ने बताया कि वाराणसी आई बैंक सोसाइटी की स्थापना 1990 हुई थी और अब तक लगभग 9000 निःशुल्क नत्र प्रत्यारोपण किया जा चुका है वर्ष 2023 में अब तक 102 नेत्र प्रत्यारापेण किया गया है उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा 2007 में उत्तर प्रदेश में पहली बार एक काली पुतली से दो दृष्टिहीनो को नेत्र प्रत्यारोपण की DALK और DSAEK तकनीक प्रारम्भ की गयी थी तथा गत वर्ष से सबसे आधुनिक PDEK तकनीक का प्रयोग आरम्भ किया जा रहा है | डा. साह ने बताया कि जनसंख्या के हिसाब से भारत के सबसे बड़े राज्य उ0 प्र0 में नेत्रदान का प्रतिशत बहुत कम है इसका प्रमुख कारण अस्पताल नेत्र संबंधन कार्यक्रम (HCRP) का कियान्वयन न होना है उ० प्र० में नेत्रदान कार्यक्रम को गति प्रदान करने हेतु प्रदेश के सभी महानगरों में अस्पताल नेत्र सर्वधन कार्यक्रम (HCRP) आरम्भ करने की आवश्यक्ता है उन्होने कहा कि यदि बनारस के बड़े अस्पताल जहाँ आई.सी.यू. की सुविधा उपलब्ध है नेत्रदान के सम्बन्ध में सहयोग दें तो निश्चित रूप से वाराणसी पूरे प्रदेश के लिए उदाहाण बन सकता है इसके लिए कुछ अस्पतालों को चिन्हित किया गया गया है जिनके साथ सभा का आयोजन किया जायेगा |
पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार साह ने बताया कि अब शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामिण क्षेत्रों में भी नेत्रदान के प्रति रुझान बढ़ा है जो एक अच्छा संकेत है इसलिए पखवाडे के मध्य ग्रामिण क्षेत्रों में भी जागरुक्ता अभियान चलाया जायेगा उन्होंने कहा कि पखवाड़े का आयोजन में रोटरी क्लब शिवगंगा व गंगा, इनरव्हील क्लब बनारस, सुबहे बनारस, ग्रीन पीस नेचर फाउण्डेशन, साधना फाउण्डेशन, सेतु तथा भारत विकास परिषद आनन्दम का सहयोग लिया जा रहा है |
उपाध्यक्ष बृजेश महेशवरी ने कहा कि पखवाड़े के दौरान जागरुक्ता रैली, अस्पतालों, स्कूलों, उद्यानों आदि स्थानों पर लघु फिल्म, नुककड़ नाटक, बैनर, बोर्ड आदि माध्यम से जनता को जागृत करने का प्रयास किया जायेगा तथा पखवाड़े के मध्य 10 हजार मोबाइल स्टीकर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |
पत्रकार वार्ता में डा. अजय मौर्या, अभिलाष गुप्ता, अप्पु गोयल, मो0 शकील आदि सदस्यगण उपस्थित थे ||