वाराणसी। होटल ताज में आयोजित जी 20 की कार्यक्रम की शनिवार को कवरेज करने पहुंचे पत्रकारो ने स्थलीय व्यवस्था से नाराज होकर कार्यक्रम का कवरेज करने से बहिष्कार कर सूचना विभाग से मिली पास को पी आई वी को वापस कर रोष प्रकट किया ।
पत्रकारो ने किया जी 20 कार्यक्रम का बहिष्कार और वापस कर दिया पास
वाराणसी। होटल ताज में आयोजित जी 20 की कार्यक्रम की शनिवार को कवरेज करने पहुंचे पत्रकारो ने स्थलीय व्यवस्था से नाराज होकर कार्यक्रम का कवरेज करने से बहिष्कार कर सूचना विभाग से मिली पास को पी आई वी को वापस कर रोष प्रकट किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जी 20 के मद्देनजर 29 देशो के सांस्कृतिक मंत्रियों की बैठक हुई जिसमें समस्त देशो की संस्कृति को आदान प्रदान करने पर विचार विमर्श किया जाना था, जिसके लिए सूचना विभाग ने स्थानीय पत्रकारों को आमंत्रित किया था, जिसके क्रम में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे दर्जनो की संख्या में पत्रकारों ने स्थल की दुर्दशा पर सवाल खड़े कर दिए।
पत्रकारो का कहना था कि कार्यक्रम के आयोजको ने दर्जनो की संख्या में आमंत्रित पत्रकारो के बैठने की भी व्यवस्था नही किया गया था। पत्रकार दिर्घा को कार्यक्रम स्थल से दूर बनाया गया था जिसके ऊपर छत नही था। पत्रकार दिर्घा में महज चार कुर्सियों की व्यवस्था थी।
जिसपर समस्त आमंत्रित पत्रकारो को बैठा पाना सम्भव नही था ।
जिससे क्षुव्ध पत्रकारो ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और सभी ने कार्यक्रम की कवरेज के लिए जारी पास को पीआईवी को वापस कर बैरंग वापस लौट गये। और आगे भी जी20 सम्मेलन का बहिष्कार करने का मन बनाया है।