वाराणसी :- माथुरवैश्य महिला मंडल का ‘हरियाली तीज’ का प्रोग्राम बड़े हर्षोउल्लास के साथ 27 अगस्त रविवार को रथयात्रा स्थित कन्हैयालाल स्मृति भवन पर मनाया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ ईश- प्रार्थना से किया गया |

सभी बहिनें हरे परिधान में बहुत ही सुन्दर लग रही थी ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चारों तरफ हरियाली ही हरियाली छाई हुई है | उक्त कार्यक्रम मेँ मुख्य अतिथि उत्तर-प्रदेश पूर्वाचल मण्डल की मण्डल प्रमुख शालिनी सुनील गुप्ता रही ,विशिष्ट अतिथि बीना गुप्ता व ऊषा राजकुमार उपस्थित रही जज सोनिया शंका रही हमारे मण्डल से मंडल मन्त्री मिनी मनोज के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित रही |

कार्यक्रम का संचालन वाराणसी महिला मंडल के सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया |

जो बहिनें विजयी रही उनकी लिस्ट इस प्रकार है –

(A )
1 – मिस तीज क्वीन ए
2 – नि तीज क्वीन बी

(B ) -रैम्प शो
(C )-एकल ड्रांस
(D)-फैंसी ड्रेस

उक्त कार्यक्रम में शालिनी, श्वेता, मोनिका, सरिता, स्वाती, किरण, रेखा, कविता, गुंजन, ज्योति, कृष्णा, कमलेश ,कमलेश आंटी, पायल, बबली, अंजली मंजू सहित इत्यादि महिलाएं उपस्थित रही ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *