उचित चिकित्सीय परामर्श हृदय रोगियों के लिए वरदान ।
डॉ० राजीव कुमार गुप्ता
वाराणसी 1 सितंबर संवाददाता :- काशी की हृदनस्थली कही जाने वाली गोदौलिया बांसफाटक मार्ग पर स्थित हिन्दू सेवा सदन अस्पताल में CCU के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान के कारण दिल का रोग (स्ट्रोक) और मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है। इस मैटाबोलिक सिंड्रोम में उच्च रक्तचाप खून में ज्यादा शक्कर, कमर के चारों और शरीर की
अतिरिक्त वसा और कॉलेस्टरॉल का असामान्य स्तर शामिल हैं। मेटाबोलिक सिंड्रोम से व्यक्ति में दिल का दौरा और आघात (स्ट्रोक) का जोखिम बढ़ जाता है। हिन्दू सेवा सदन में CCU को प्रारम्भ हुए वर्ष हो गये हैं, इस दौरान कई गंभीर रोगियों का उपचार हुआ तथा वो रोगी जो धनाभाव के कारण प्राइवेट हॉस्पिटल में नहीं जा सकते है की यहाँ ठीक हुए है ।
हिंदू सेवा सदन चिकित्सालय से जुड़े सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि अगर हम थोड़ी सी सावधानी रखें तो हृदय रोग से बच सकते हैं । जिसमें घी तेल का कम प्रयोग करना, रोज सुबह व्यायाम एवं योग इत्यादि करना चाहिए तथा सिगरेट, शराब, गुटखा, तम्बाकू इत्यादि का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए और जहाँ तक हो सके मानसिक तनाव से बचना चाहिए ।
अब कुछ ऐसी विधियां आ गयी है जिनसे हम (जिन लोग को हृदय रोग का खतरा है) का पहले पता कर सकते हैं। यदि इन रोगियों को उचित सलाह और चिकित्सा मिले तो ये लम्बे समय तक हृदय रोग से बच सकते हैं ।
वरिष्ठ हृदय रोग के विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मेटाबोलिक सिंड्रोम ऐसा ही एक Syndrome है जिससे आज काफी लोग पीड़ित है उनको आगे चलकर हृदय रोग होने की संभावना अधिक होती है, सबसे अच्छी बात ये है कि इसको बहुत आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आम जनता इसके बारे में जान जाए तो कई परिवारों का और पूरे समाज का भला हो सकता है ।
हिंदू सेवा सदन में अब हर मंगल और शुक्रवार को मेटाबोलिक सिंड्रोम क्लीनिक की शुरुआत की जा रही है यह हृदय रोग से बचाव में एक मील का पत्थर साबित होगा । वहीं प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मूंदड़ा ने कहा कि हिंदू सेवा सदन चिकित्सालय आज से 88 वर्ष पूर्व कर महान विभूतियों ने चिकित्सालय की स्थापना की जो आज भी निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा कर रहा है ।
आज 20 विभागों में कुशल डॉक्टर के द्वारा उपचार किया जा रहा है जिसके तहत मेडिसिन, सर्जरी अस्थि रोग, दंत रोग, नाक कान गला रोग, महिला एवं प्रसूति, आयुर्वेद, एक्सरे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड आदि विभाग कार्यरत है ।
इसी दौरान प्रबंध समिति के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि डॉ राजीव गुप्ता के निर्देशन में CCU विभाग कार्य कर रहा है और मंगलवार तथा शनिवार को मेट्रोबोलिक सिंड्रोम के रोग से प्रभावित मरीज का इलाज करते हैं और यहां पर विभिन्न निशुल्क शिविरों के माध्यम से क्षय रोगियों को निशुल्क दवाई एवं निशुल्क आयुर्वेद और होम्योपैथिक दावाओं का वितरण किया जाता है ।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अनिल कुमार रस्तोगी, डॉक्टर दिवाकर मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा (सोनू) जी०वी० रमन, राजकुमार वाही, आलोक तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।।