वाराणसी 1 सितंबर संवाददाता :-ट्रायडेंट सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आज सोनारपुरा स्थित हनुमान घाट पर श्री चंद्रमोलेश्वर महादेव मंदिर पूर्णानंद मठ का जीर्णोद्धार समापन समारोह का आयोजन कांची कामकोटि पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती जी महाराज के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर डमरू दल द्वारा कांची कामकोटि पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती महाराज का स्वागत किया गया। इस अवसर पर ट्रायडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष रमन त्रिपाठी ने बताया कि मैंने संकल्प लिया है कि पूरे भारत में एक लाख मंदिरों का जीर्णोद्धार कराऊंगा जिसमें अब तक करीब 900 मंदिरों का जीर्णोद्धार करा दिया गया है इसी कड़ी में आज इस मंदिर का जीर्णोद्धार समापन समारोह आयोजित किया गया है ।।