वाराणसी 2 सितंबर संवाददाता :- संस्कार ब्राह्मण महिला संगठन द्वारा द्वारिका होटल में तीज धूमधाम से मनाया गया आजादी के अमृत महोत्सव में तीज की थीम राष्ट्रीयता से ओतप्रोत रही । संस्था की सदस्यायें उर्मिला मिश्रा ,ज्योत्स्ना मिश्रा,ममता तिवारी,शीला चतुर्वेदी, नीलम मिश्रा, अंशुमाला पाण्डेय,आरती पाण्डेय अनुपमा पाण्डेय ने भारतीय समाज को दिशा देने वाली महान मातृशक्तियों (सावित्री बाई फुले, लता मंगेशकर,ऋतु कारधाल , सुषमा स्वराज, अहिल्याबाई, होलकर,) की भूमिका में उतरी,साथ ही लिटिल स्टार की गुड़िया यादव और रोहित खरवार ने चन्द्रयान-3 का माडल प्रस्तुत किया ।
संस्था की ओर से इन दोनों बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति प्रमाण पत्र और एक-एक हजार ही धनराशि दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीना चौबे, विशिष्ट अतिथि -लक्ष्मी डोंगरे और संस्था की संस्थापिका ममता द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
अध्यक्षा भारती मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सावन में कजरी की सामाजिकता , व्याहारिकत एवम वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला ।नमिता तिवारी और निधि पाण्डेय आरती ने मिर्जापुर कइल गुलजार हो कचौड़ी गली सून के कइल बलमू, कजरी गाकर सबको झूमा दिया ।सुनीता डोंगरे, रंजना , पूनम, गायत्री , वंदना , कंचन, सुनीति ,भारती ने जाने बलमा घोड़े पर क्यों सवार है और सवांर लूं पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर धमाल मचा दिया ।
कल्पना ,अनिता ,अनुपमा ,अंजू ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम का कुशल संचालन सीमा तिवारी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्षा अंशुमाला पाण्डेय ने किया ।
कार्यक्रम में विभा पाण्डेय,ऋचा पाठक नीलम , माधुरी शर्मा, साधना , सुषमा शर्मा,मीना , संध्या,अंजनी ,अर्चना, सुजाता, आरती , गायत्री, सावित्री आदि की गरिमामय उपस्थिति रही ।।