● इंडिया गठबंधन की जीत पर सपाई ढोल नगाढो की थाप पर थिरके
● पूर्व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन से होगा भाजपा का यू पी से सफाया


वाराणसी 8 सितंबर ।घोसी के हुए उपचुनाव मे सपा प्रत्याशी की जीत पर सपाईयो ने जश्न मनाया। आज लोहटिया मे पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं विकास यादव “बच्चा” के नेतृत्व मे ढोल नगाढो की थाप पर थिरकते हुए मिठाई बांटकर आतिशबाजी किया व खुशी का इजहार किया पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि घोसी की जनता ने घोसी बचाओ बाहरी भगाओ के नारे को सिद्ध करते हुए सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को पुरा सम्मान देते हुए सपा के पक्ष मे जनादेश दिया।

सपा नेता विष्णु शर्मा ने कहा कि उ प्र सरकार का पुरा मंत्रीमंडल घोसी मे कैम्प कर मतदाताओ को गुमराह करने के साथ साथ भय एवं आतंक का माहौल बनाकर सरकारी मशीनरी ने खुलकर गुडंई कर मतदान प्रभावित करने प्रयास किया गया। सपा नेताओ ने कहा कि इडिया गठबंधन से भाजपाई अब सदमे है आगमी लोक सभा के चुनाव मे इंडिया गठबंधन उ प्र मे पचास से ऊपर जीत दर्ज कराकर कीर्तिमान स्थापित करेगी एवं अब 2024 के लोक सभा चुनाव मे केंद्र मे एन डी ए सरकार की जगह इडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ,पूर्व प्रदेश सचिव राजू यादव,विकास यादव “बच्चा”, तनुज पाण्डेय, हैदर गुड्डू,संदीप यादव, डा.आनंद प्रकाश तिवारी,जावेद अंसारी, राजेश यादव,रोहित यादव,बशीर अहमद, गुड्डू मास्टर,अब्दुल कलाम हाशमी,आदि लोग उपस्थित थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *