घोसी में बिकाऊ पर टिकाऊ की जीत है ||
नेशनल पार्टी के सदस्यों ने ओमप्रकाश राजभर के फोटो पर कालिख पोत जीत की मनायी खुशीयां ||
वाराणसी :- सपा सहयोगी दल नेशनल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने अपने कार्यालय भरलाई शिवपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि घोसी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत को अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व की जीत है घोसी के पढ़े लिखे लोगों की जीत बताई |
अहंकार पर सत्य की जीत है रावण पर राम की जीत, झूठ पर सच की जीत,अमर्यादित पर मर्यादा की जीत है अभद्रता पर अच्छे आचरण की जीत, जुमले पर सत्यवादियों की जीत, बिकाऊ पर टिकाऊ की जीत , लोकतंत्र में ईमानदारी की जीत, महंगाई से निजात के लिए जीत है,घमंड़ पर शालीनता की जीत है धृतराष्ट्र रावण कंश शिशु पाल पर कृष्ण की जीत, ओमप्रकाश राजभर के अहंकार का हुआ अंत, पीडीए की जीत, पिछड़े दलित अगड़े अल्पसंख्य की जीत |
प्रमुख रूप से रामबचन यादव, राजू पटेल, दिनेश पटेल, गयनचंद्र पटेल, सोनू लाल आदि लोग मौजूद रहे ||