बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया, उन्हें सर्टिफिकेट वितरित किये ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज वाराणसी के मण्डलीय सभागार में आयोजित हो रहे ‘काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव-2023’ में सम्मिलित हुए । उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया तथा उन्हें सर्टिफिकेट भी वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, स्टाम्प, न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।